Akhilesh 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर बोले- यह भाजपा की निराशा और विफलता का प्रतीक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि उनका ‘नकारात्मक-नारा’ यह नकारात्मक नारा भारतीय जनता पार्टी की निराशा और विफलता का प्रतीक है।

सपा मुखिया ने कहा कि इस नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10% मतदाता बचे हैं अब वो भी खिसकने के कगार पर हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘नकारात्मक-नारे’ का असर भी होता है, दरअसल इस ‘निराश-नारे’ के आने के बाद, उनके बचे-खुचे समर्थक ये सोचकर और भी निराश हैं।

यादव ने आगे लिखा कि जिस ‘आदर्श राज्य’ की कल्पना हमारे देश में की जाती है, उसके आधार में ‘अभय’ होता है; ‘भय’ नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नारा ‘निकृष्टतम-नारे’ के रूप में दर्ज होगा और उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आख़िरी ‘शाब्दिक कील-सा’ साबित होगा।

उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित में उन्हें अपनी नकारात्मक नज़र और नज़रिये के साथ अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए, ये उनके लिए भी हितकर साबित होगा।

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

Webstories.prabhasakshi.com Home