बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर Akhilesh का वार, कहा - महाराष्ट्र में BJP की होगी महा हार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महाराष्ट्र चुनाव को लेकर लगातार इंडिया गठबंधन की मजबूती का दावा कर रहे हैं।

इन सबके बीच अखिलेश यादव ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में भाजपा की महा हार होने वाली है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत बड़े अंतर से भाजपा हारने वाली है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब भाजपा के पास बेरोजगारी, महंगाई, सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अग्निवीर, आरक्षण, संविधान पर कोई जवाब नहीं है।

उन्होंने कहा कि तो ये सब उनकी प्रयोगशाला में इस तरह से तैयार किया जाता है। हमें पता लगाना होगा कि उनकी प्रयोगशाला कहां है। ये उनकी रिसर्च लैब का नारा है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने कहा कि पीडीए की रणनीति भाजपा के घटिया नारों का मुकाबला करेगी और ये भाजपा वाले जानबूझकर नफरत फैलाना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे।

यादव ने कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में ’इंडिया’ गठबंधन जीत की नई इबारत लिखेगा।

Baramati में पवार बनाम पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- लोकतंत्र में सभी चुनाव लड़ सकते हैं

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी, बोले- आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर भड़के Giriraj Singh, कहा- हिंदुओं में अफ़वाह मत फैलाइए

Webstories.prabhasakshi.com Home