Akhilesh का बड़ा आरोप - भाजपा हेराफेरी के जरिए चुनाव जीतने के लिए प्रशासन पर बना रही दबाव

अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया गया कि वह उपचुनाव ‘‘हेराफेरी के जरिए’’ जीतने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।

यादव ने संवाददाताओं से कहा कि हमने करहल, सीसामऊ, मीरापुर और फूलपुर, मझवां सहित विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में अनियमितताओं के बारे में शिकायतें दर्ज कराई हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा इन उपचुनावों को वोट के जरिए नहीं, जोड़-तोड़ के जरिए जीतना चाहती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासन पर अनुचित तरीके से काम करने का दबाव बना रही है। इसके बावजूद ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोग आंखें मूंदे हुए है।

सपा के मुखिया ने कहा कि मैं अपने मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान केंद्रों पर जाएं, सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार और तब तक वहीं रहें जब तक वे अपना वोट न डाल दें।

अखिलेश ने दावा किया कि उनके अपने ही कई लोग विरोध कर रहे हैं। उनके मतदाताओं का उनसे मोह भंग हो रहा है और यहां तक कि उनके खिलाफ मतदान भी कर रहे हैं।

यादव ने जोर देकर कहा कि भाजपा की हताशा सत्ता पर उसकी पकड़ कमजोर होने का संकेत देती है। उनका सिंहासन हिल रहा है और वे घबराए हुए हैं।

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

Webstories.prabhasakshi.com Home