नौ साल बड़ी लड़की से सगाई करने पर Akhil Akkineni हो रहे ट्रोल
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के दोनों बेटे चैतन्य और अखिल सुर्खियों में बने हुए हैं
चैतन्य 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में सोभिता से शादी करने वाले हैं
चैतन्य के बाद उनके छोटे भाई अखिल अक्किनेनी भी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं
अखिल ने जैनब रावजी से सगाई कर ली है और दोनों अगले साल शादी करने वाले हैं
26 नवंबर को अखिल ने जैनब के साथ तस्वीरें साझा कर सगाई की घोषणा की थी
बता दें, अखिल और जैनब की उम्र में नौ साल का अंतर है, जैनब 39 साल और अखिल 30 के हैं
सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों की उम्र का अंतर रास नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने जोड़े को ट्रोल करना शुरू कर दिया
ट्रोलिंग से बचने के लिए अखिल ने अपने पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया