Varanasi में PM Modi को चुनौती दे रहे कांग्रेस उम्मीदवार Ajay Rai को जीत का भरोसा

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक का चेहरा अजय राय लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं।

अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत गठबंधन के शीर्ष नेता पहले ही उनके लिए प्रचार कर चुके हैं। राहुल गांधी के 28 मई को वाराणसी जाने की उम्मीद है।

कांग्रेस नेता का दावा है कि मोदी के लिए चीजें अब आसान नहीं हैं। उन्हें यह भी उम्मीद है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया कर देगा।

अजय राय ने बताया कि पहले चरण से ही बीजेपी को कड़ा संदेश मिला। हर गुजरते चरण के साथ, विपक्षी इंडिया गुट मजबूत होता गया।

उन्होंने कहा कि मैं तीन बार भाजपा विधायक रहा हूं और चीजों को गहराई से जानता हूं। अटलजी के समय में कैडर का सम्मान होता था, लेकिन अब नहीं।

राय ने कहा कि 2014 में लोगों को लगा कि मोदी सुपरमैन हैं और उनकी किस्मत बदल देंगे। 2019 में, यह पुलवामा घटना का दुरुपयोग था जिसने मोदी को चुनाव जीतने में मदद की।

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि चुनाव दिल जीतकर जीते जाते हैं, पैसों से नहीं।' इस बार वोट जुटाने के लिए पैसा नहीं चलेगा। युवा महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं।

Omar Abdullah ने किया दावा - Article 370 हटाने का असर कश्मीर ही नहीं जम्मू में भी दिखा

विनेश को लेकर बोले Brijbhushan - पहलवानों के विरोध में कांग्रेस का हाथ होने की बात कही थी

CM Saini का दावा, तीसरी बार बीजेपी को वोट देगी जनता, बहुमत से सरकार बनाएंगे

Webstories.prabhasakshi.com Home