बनारसी साड़ी पहनकर Cannes के रेड कार्पेट पर Aishwarya Rai ने रखा कदम

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में पारंपरिक भारतीय शान को आधुनिक अंदाज में पेश किया

अभिनेत्री ने कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार मनीष मल्होत्रा ​​की आइवरी रंग की बनारसी साड़ी पहनी

अभिनेत्री की साड़ी वाराणसी की दुर्लभ कड़वा तकनीक का उपयोग करके हाथ से बुनी गई थी, जहां प्रत्येक आकृति को अलग-अलग तरीके से तैयार किया गया है

गुलाब के सोने और चांदी के ब्रोकेड के काम से सजी यह साड़ी असली चांदी की ज़री की कढ़ाई के साथ स्पॉटलाइट में चमक रही थी

उन्होंने असली सोने और चांदी की ज़रदोज़ी से सजे टिशू दुपट्टे के साथ अपने लुक को पूरा किया

ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा ​​ज्वैलरी द्वारा डिज़ाइन किया गया 500 कैरेट से ज़्यादा मोज़ाम्बिक रूबीज़ का हार पहना

इसके अलावा अभिनेत्री ने 18k सोने में जड़े 30 कैरेट से ज़्यादा माणिक और बिना कटे हीरे से सजा दूसरा मूर्तिकला हार भी पहना था

सेलेब्स की परंपरा तोड़ दीपिका-रणवीर ने रिवील किया बेटी दुआ का चेहरा

पवित्रा पुनिया ने अमेरिकी बिजनेसमैन संग की सगाई

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

Webstories.prabhasakshi.com Home