AI Coder देविका, एआई सॉफ्टवेयर का भारतीय वर्जन

एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन को हाल ही में लॉन्च किया है

अब इसका भारतीय वर्जन देविका को लिमिनल और स्टिशन एआई ने लॉन्च किया

देविका एआई इंसानों के निर्देशों को समझ कर उसके अनुसार काम कर सकता है

देविका में 12 एजेंट मॉडल हैं, जो यूजर्स के लिए काम करते है

ये क्लाउड 3, जीपीटी-4, जीपीटी-3.5 और लोकल LLM को सपोर्ट करता है

देविका कोड लिखकर चला सकती है और कोड खुद ठीक कर सकती है

देविका नेटलिफाई पर वेबसाइट को डिप्लॉय करने में सक्षम है

CM Yogi से बोले विधायक, बेलगाम अफसरों के खिलाफ सबूत मांगने की बजाय करें कार्रवाई

भारत में घर किराए पर लेने के लिए 10 सबसे महंगे शहर

UP में भाजपा के आपसी झगड़े को सुलझायेगा आरएसएस, दिल्ली में होगी चर्चा

Webstories.prabhasakshi.com Home