संभल हिंसा के बाद बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 तक बैन, Akhilesh बोले - हार चुकी है भाजपा
संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसको लेकर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में वातावरण नहीं बिगड़ता।
सपा नेता ने आगे लिखा कि भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा....
....उन पर साज़िशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाई करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुक़दमा भी चलना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा हार चुकी है। शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर 24 नवंबर को पथराव की घटना के बाद यूपी के संभल में सुरक्षा तैनात की गई है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि डीएम संभल ने भी मुझे फोन करके बताया था कि बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।