शपथ के बाद JDU ने वित्त मंत्रालय पर किया अपना दावा, समाधान तलाशने में जुटी BJP
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शपथ लेने के बाद जेडीयू ने वित्त मंत्रालय पर अपना दावा किया है। लेकिन खबर है कि जेडीयू और टीडीपी को दूसरे अहम मंत्रालय तो दिए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, कुछ ही देर में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है। जिसके अनुसार बीजेपी ज्यादातर मंत्रालय अपने ही पास रख सकती है।
सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखेगी। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं।
आज मोदी 3.0 की पहली बैठक होने जा रही है। हालांकि इससे पहले ही पीएम मोदी पीएमओ में पहुंचकर अपने काम पर लग गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के अपने संभावित सहयोगियों को साफ कर दिया था कि काम सीधे शुरू हो जाएगा। कोई जश्न का मौका आपको नहीं मिलेगा।
उन्होंने साफ किया कि विभागों के रुके हुए कामों को पूरा करना है। जो काम रह गए हैं उनको पूरा करना प्राथमिकता है।
रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद अपने पहले फैसले में मोदी ने पीएम किसान निधि निधि की 17वीं किस्त जारी करने पर हस्ताक्षर किए।