जेल से बाहर आने के बाद बोले Manish Sisodia, - भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई। इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी एक भी राज्य में ये साबित नहीं कर पाई कि उनके किसी राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है।

उन्होंने हुंकार भरते हुए का कि 'भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल'। इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 17 महीने लग गए लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है... भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है।

हरियाणा में नुकसान से बचने के लिये Brij Bhushan Singh को पार्टी आलाकमान ने दी हिदायत

अमेरिका में फिर बरसे Rahul Gandhi, कहा - चुनाव निष्पक्ष होते तो नहीं होते ये नतीजे

रामबन में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर रक्षामंत्री Rajnath Singh ने साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home