Pooja Bedi के घर की नाबालिग नौकरानी के साथ थे Aditya Pancholi के संबंध!

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी एक समय अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में थीं

लेकिन दोनों के बीच चीजें तब खराब हो गयी जब अभिनेत्री ने आदित्य पर यौन शोषण का आरोप लगाया

बेदी ने आदित्य पंचोली पर अपनी 15 साल की नौकरानी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था

पूजा ने खुलासा किया कि वह यह जानकर हैरान थी कि आदित्य उनकी अनुपस्थिति में उनके घर आते थे....

....और उनकी नाबालिग नौकरानी को प्यार की झूठी उम्मीद देते थे

पूजा ने एक टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक दिन अपनी नौकरानी के शरीर पर चोट के निशान देखे

इसके बाद उन्होंने अपनी नौकरानी से इसके बारे में पूछा, जिस पर उसने कबूल किया कि यह आदित्य है

पूजा ने आदित्य को अब तक का सबसे घृणित आदमी बताया क्योंकि वह इस घटना को जानकर हैरान रह गईं

रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा ने आदित्य पंचोली के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था, बाद में नौकरानी ने दावा किया कि उनका रिश्ता सहमति से बना था

Manish Malhotra की साड़ी में गोल्डन गर्ल बनीं Janhvi Kapoor

सिंगल नहीं है Ishaan Khatter, इंटरव्यू में पुष्टि, नहीं बताया GF का नाम

Malaika Arora के पिता का निधन, जांच में जुटी पुलिस

Webstories.prabhasakshi.com Home