केन्या में प्रदर्शन के बीच अडानी समूह ने जारी किया बयान

उद्योगपति गौतम अडानी समूह ने केन्या में कंपनी संबंधित फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकते है

अडानी समूह ने कहा कि केन्या में चल रही अपनी परियोजनाओं और उपस्थिति से संबंधित कोई प्रेस स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है

अडानी समूह के प्रवक्ता के मुताबिक नकारात्मक इरादे वाले लोगों ने ये प्रेस बयान कंपनी की ओर से जारी किए है

समूह के बयान के मुताबिक हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि अडानी ग्रुप ने केन्या को लेकर कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं की

अडानी समूह ने मीडिया से भी अनुरोध किया की रिपोर्ट लिखने से पहले तथ्य और स्त्रोत का सत्यापन जरुर करें

केन्या इंटरनैशनल पोर्ट पर कई कर्मचारी सरकार और अडानी समूह के बीच समझौते से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे है

अडानी समूह ने नैरोबी के जोमो केन्याटा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के लिए वहां की सरकार से डील की है

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home