निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं Manav Kaul, हिमालय में शूट करेंगे फिल्म
अभिनेता मानव कौल 13 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी करने वाले हैं
उन्होंने अपनी फिल्म के लिए लोकेशन भी तय कर ली है, जो उत्तराखंड की पहाड़ियों में है
मानव ने अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वह नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे
मानव ने बताया कि उनकी यह फिल्म उनकी किताब साक्षात्कार पर आधारित है, जो पिछले साल आई थी
अभिनेता ने बताया कि वह इस फिल्म में खुद अभिनय करने वाले हैं और कुमुद मिश्रा, मानसी भावलकर और कुछ थिएटर कलाकार भी उनके साथ काम कर रहे हैं
फिल्म की लोकेशन के बारे में बात करते हुए मानव ने कहा कि यह हिमालय की वादियों में सेट की गई है
मानव ने कहा कि उन्होंने कुमाऊं और गढ़वाल में कुछ अनछुए स्थानों को अंतिम रूप दिया है