Kangana Ranaut के नेपोटिज्म वाले बयान पर Emraan Hashmi ने किया रिएक्ट

अभिनेता इमरान हाश्मी की नयी वेब सीरीज 'शोटाइम' 8 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है

इमरान ने अपने शो के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर अपने विचार व्यक्त किए

उन्होंने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कंगना रनौत के दावों पर भी खुलकर बातचीत की

इमरान ने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मैं निजी तौर पर कंगना को बहुत पसंद करता हूं...

...हो सकता है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बुरे अनुभव हुए हों, मैंने उनके साथ गैंगस्टर में काम किया है...

...उस फिल्म में उनका मुझसे भी ज्यादा अहम लीड रोल था, इसीलिए उस फिल्म से उन्हें एक्सपोजर मिला...

...मुझे नहीं लगता कि केवल भाई-भतीजावाद के पक्षधर लोगों को ही मौका मिलता है...

...कंगना की अपनी राय हो सकती है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री पर दोष मढ़ना गलत है...

...कुछ हो सकते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में सभी लोग नशे के आदी नहीं हैं'

Terence Lewis का खुलासा, Katrina Kaif को नहीं आता था डांस

जब इन हिंदी फिल्मों में ट्विस्ट देख लोग हुए हैरान

Vivienne Westwood के फैशन शो के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्या पहना था?

Webstories.prabhasakshi.com Home