टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नया कीर्तिमान रचा है।
अभिषेक शर्मा 900 रेटिंग पॉइंट्स छूने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 6 बल्लेबाजों ने 900 या उससे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल किए हैं।
डेविड मलान
आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की रैकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स के मामले में इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम रिकॉर्ड दर्ज है। मलान ने 2010 से 919 अंक तक पहुंचने का कारनामा किया था। हालांकि वह टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव
लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या 2023 में 912 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंच चुके हैं। वह फिलहाल रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं और उनके खाते में 729 अंक हैं।
विराट कोहली
वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 में 909 रेटिंग अंक हासिल किए थे। 2014 से ऐसा किया। फिलहाल, कोहली भी टी20 को अलविदा कह चुके हैं।
अभिषेक शर्मा
वहीं युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। वह आईसीसी की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। लेकिन 900 रेटिंग अंक को पार कर नई उपलब्धि हासिल की है। उनके खाते में 907 अंक हैं।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच 2018 में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। वह क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।