अभिनेता अभिनव शुक्ला को कथित तौर पर एक सोशल मीडिया यूजर से जान से मारने की धमकी मिली
शुक्ला को धमकी देने वाले यूजर ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का हिस्सा होने का दावा किया
यह धमकी उनकी पत्नी रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच हुए झगड़े के बाद मिली है
रुबीना ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया दी है और आसिम के प्रशंसकों को चेतावनी जारी की
रुबीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसे ही एक संदेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो रियाज के एक प्रशंसक का था
रुबीना ने लिखा, 'मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो'
असीम रियाज ने बिना नाम लिए अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक पर पलटवार किया
असीम ने लिखा, 'फर्जी आईडी और धमकियों से फेम और सहानुभूति लेना बंद कर दो....
....ये इंटरनेट है लोग कुछ भी लिख सकते हैं या तो आप इस चीज के लिए लड़ें या तो चुप चाप बैठ जाएं'