Kejriwal के नेतृत्व में सड़क पर AAP, BJP दफ्तर की ओर किया कूच

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं।

आतिशी, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी केजरीवाल के साथ भाजपा दफ्तर की ओर कूच कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी और BJP ने आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए ‘Operation झाड़ू’ शुरू किया है। प्रधानमंत्री का कहना है कि AAP बहुत तेजी से बढ़ रही है....

.... उन्हें लगता है कि ऐसे ये आम आदमी पार्टी को ख़त्म कर देंगे। लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि AAP देश के 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में उन्होंने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू कर दिए, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी।

केजरीवाल ने कहा, 'हम जब से सरकार में आए हैं, तब से BJP वाले हम पर घोटालों के आरोप लगा रहे हैं। अब इन्होंने कोई शराब घोटाले का आरोप लगा दिया।'

उन्होंने कहा, 'आप एक केजरीवाल को गिरफ़्तार करोगे तो मेरी भारत मां की कोख से हज़ार केजरीवाल पैदा होंगे। आप हमारे नेताओं को तो गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन विचार को क़ैद नहीं कर सकते हैं।'

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Webstories.prabhasakshi.com Home