Sanjeeda Shaikh को Aamir Ali ने दिया जवाब

'हीरामंडी' की अभिनेत्री संजीदा शेख की टिप्पणी पर अभिनेता आमिर अली ने प्रतिक्रिया दी है

आमिर अली ने कहा, वह और मैं एक-दूसरे के बारे में जो कुछ भी कहते हैं, वह सब हमारे बारे में नहीं होता.....

.....हम लगभग पाँच सालों से साथ नहीं हैं, मुझे लगता है कि उस अवधि में वह भी कुछ ऐसा ही अनुभव कर चुकी होगी.....

.....हमारी कहानी अब पुरानी हो चुकी है जो खत्म हो चुकी है.....

.....मुझे पता है कि उस अलगाव की अवधि में मैं किन परिस्थितियों से गुज़रा और मेरे साथ क्या हुआ.....

.....लेकिन सार्वजनिक रूप से गंदी बातें करना मेरी आदत नहीं है.....

.....मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया और न ही कभी दिखाऊँगा, खासकर जिनके साथ मेरा रिश्ता रहा है।

Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

शादीशुदा अभिनेता Vijay को डेट कर रही हैं Trisha Krishnan?

Webstories.prabhasakshi.com Home