Sanjeeda Shaikh को Aamir Ali ने दिया जवाब

'हीरामंडी' की अभिनेत्री संजीदा शेख की टिप्पणी पर अभिनेता आमिर अली ने प्रतिक्रिया दी है

आमिर अली ने कहा, वह और मैं एक-दूसरे के बारे में जो कुछ भी कहते हैं, वह सब हमारे बारे में नहीं होता.....

.....हम लगभग पाँच सालों से साथ नहीं हैं, मुझे लगता है कि उस अवधि में वह भी कुछ ऐसा ही अनुभव कर चुकी होगी.....

.....हमारी कहानी अब पुरानी हो चुकी है जो खत्म हो चुकी है.....

.....मुझे पता है कि उस अलगाव की अवधि में मैं किन परिस्थितियों से गुज़रा और मेरे साथ क्या हुआ.....

.....लेकिन सार्वजनिक रूप से गंदी बातें करना मेरी आदत नहीं है.....

.....मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया और न ही कभी दिखाऊँगा, खासकर जिनके साथ मेरा रिश्ता रहा है।

Aishwarya Rai के इतने दीवाने थे Salman Khan, दीवार पर पटक देते थे अपना सिर

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

Webstories.prabhasakshi.com Home