Maldives के बीच पर Aadar Jain ने गर्लफ्रेंड को किया Alekha Advani
आदार जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ सगाई कर ली है
रणबीर कपूर और करीना कपूर की आंटी रीमा जैन के बेटे आदार ने रविवार को इसकी घोषणा की
आदार जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को मालदीव के बीच पर प्रपोज किया
रोमांटिक बीच प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं
तस्वीरों में, आदार घुटनों पर बैठकर अलेखा की उंगली में अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं
इसके अलावा आदार ने अलेखा को अपनी बाहों में उठाया हुआ और दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं
अलेखा के लिए आदार ने लिखा, 'मेरी पहली क्रश, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और अब, मेरी हमेशा के लिए'