आदार जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ सगाई कर ली है
रणबीर कपूर और करीना कपूर की आंटी रीमा जैन के बेटे आदार ने रविवार को इसकी घोषणा की
आदार जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को मालदीव के बीच पर प्रपोज किया
रोमांटिक बीच प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं
तस्वीरों में, आदार घुटनों पर बैठकर अलेखा की उंगली में अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं
इसके अलावा आदार ने अलेखा को अपनी बाहों में उठाया हुआ और दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं
अलेखा के लिए आदार ने लिखा, 'मेरी पहली क्रश, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और अब, मेरी हमेशा के लिए'