हिन्दू रीति-रिवाज से Aadar Jain और Alekha Advani ने रचाई शादी

आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 21 फरवरी को हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई

दोनों ने अपनी शादी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दी है

अलेखा लाल रंग के पारंपरिक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर सोने की बारीक कढ़ाई की गई थी

दुल्हन के आभूषणों की बात करें तो उन्होंने एक शानदार हार, मैचिंग इयररिंग्स और लाल चूड़ियां पहनी थीं

अलेखा ने अपने ब्राइडल लुक को लाल घूंघट और फूलों से सजे क्लासिक ब्राइडल बन के साथ पूरा किया

दूसरी ओर, आदर ने अपनी दुल्हन को जटिल कढ़ाई वाली आइवरी शेरवानी पहनाई

मैचिंग साफा और पन्ना हार ने उनके लुक को और भी निखार दिया

आदर और अलेखा ने 2023 में डेटिंग शुरू की थी और पिछले साल सितंबर में अभिनेता ने अलेखा को प्रपोज किया था

Aishwarya Rai के इतने दीवाने थे Salman Khan, दीवार पर पटक देते थे अपना सिर

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

Webstories.prabhasakshi.com Home