चीन में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रचलित है चौंकाने वाला नुस्खा
चीन में गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद अजीब नुस्खा प्रचलित है
गर्भधारण से जन्म तक कई नु्स्खों का उपयोग होता है
गर्भवती महिलाओं को चौथे महीने में चावल, गेंहू के अलावा कीचड़ में रहने वाली ईल खाने की सलाद देते है
इसके पीछे कारण है कि ये खून साफ करता है और आंखों की चमक बरकरार रखता है
चीन में गर्भवती महिलाओं को सफेद बालों वाले कुत्ते का सिर उबालकर खाने की प्रथा है
कुत्ते का सिर खाने से बच्चे सुंदर और अच्छी तरह विकसित होंगे ऐसा माना जाता है
हालांकि मॉडर्न साइंस में इस तरह के मिथक का वैज्ञानिक समर्थन नहीं मिलता है