न्यूजीलैंड की संसद में एक महिला सांसद ने भरी संसद में अपनी न्यूड फोटो दिखाई
न्यूजीलैंड एसीटी पार्टी की सांसद लौरा मैक्लर ने अपनी एक एआई जेनरेटेड न्यूड तस्वीर दिखाई
लौरा मैकलियोज मैक्लर ये बताना चाहती है कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कितना खतरनाक हो गया है
लौरा मैकलियोज मैक्लर का मकसद लोगों को ये बताना था कि ऐसी फर्जी तस्वीर बनाना कितना आसान है
लौरा ने संसद में मुद्दा उठाया कि ऐसी फर्जी तस्वीर बनाना कितना खतरनाक हो सकता है
लौरा के मुताबिक गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हुए एक वेबसाइट पर डीपफेक का इस्तेमाल करते हुए अपनी न्यूड तस्वीर बनाई
मैकक्लर ने चेतावनी दी कि डीपफेक महिलाओं को अपमानित करने, परेशान करने, शोषण करने के लिए उपयोग हो रहा है