Iraq के Al-Kut के एक मॉल में भीषण आग लगने से जिंदा जल गए 50 लोग
पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में स्थित एक मॉल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है
इस घटना में, बच्चों और महिलाओं समेत कम से कम 50 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है
इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं
वीडियो में, पांच मंजिला इमारत वाला मॉल आग की लपटों से घिरा दिखाई दे रहा है
बता दें कि मॉल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है
शहर के गवर्नर ने अगले 48 घंटों के भीतर जांच के शुरुआती नतीजे घोषित करने की बात कही है
इसके अलावा इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया गया है