ज्यादातर लोग एयरप्लेन मोड सिर्फ फ्लाइट के लिए मानते हैं, लेकिन यह रोजमर्रा जीवन के लिए भी बेहद उपयोगी है
आप एयरप्लेन मोड फीचर से रोजाना जिंदगी में कई स्मार्ट तारीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं
इस फीचर की मदद से आप फोन को तेजी से चार्ज करने, बैटरी बचाने और ध्यान केंद्रित करने में फायदेमंद होता है
अगर आप एयरप्लेन मोड का यूज करके मोबाइल को चार्ज करेंगे, तो यह तेजी से चार्ज होगा
इस स्थिति में आप अपने फोन को आराम देने के लिए एयरप्लेन मोड लगा सकते हैं, जिससे बार-बार नेटवर्क सर्च नहीं करेगा और आपके फोन की काफी बैटरी बचेगी
ओवरहीटिंग की स्थिति में आप अपने फोन को ठंडा रखने के लिए एयरप्लेन मोड का यूज कर सकते हैं
अगर आपके फोन का यूज गेम्स खेलने के लिए करते हैं और आप चाहते हैं कि नेट का यूज ना करें, तो आप एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं
फोन में आने वाले लगातार नोटिफिकेशन, कॉल और मैसेज के वजह से आपका ध्यान जरुर भटक जाता है, एयरप्लेन मोड इसे रोकता है