दुनिया भर के 5 क्रिसमस केक, जिन्हें एक बार ट्राई करना तो बनता है

कुछ दिन और फिर दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा

हर देश की अपनी-अपनी क्रिसमस परंपराएं हैं, लेकिन केक सारी जगह कॉमन है

चलिए जानते हैं कौन से देश में क्रिसमस पर किस तरह का केस बनाया जाता है

इंग्लैंड-स्टाइल क्रिसमस केक कैंडीड या सूखे मेवों, नट्स और गर्म मसालों से भरा होता है

फ्रांस का 'बुचे डे नोएल' हल्का स्पंज केक है, जिसे एक लकड़ी के जैसा बनाया जाता है

पुर्तगाल का 'बोलो रेई', जिसे राजा का केक भी कहा जाता है, एक मुकुट के जैसा गोल होता है

इटली का क्लासिक 'पैनेटोन' केक गुंबद के आकार का होता है, जिसमें किशमिश और कैंडीड फल भी होते हैं

फिलीपींस का बिबिंगका एक राइस केक है, जिसे नारियल के दूध के साथ बनाया जाता है

Monsoon में हेल्दी रहने के लिए ट्राई करें Hot and Sour Soup, नोट करें रेसिपी

Monsoon में कहीं बाहर जा रहे हैं? तो अपने ट्रैवल बैग में रखें ये मेकअप आइटम

बारिश की ठंडी शामों के लिए बेस्ट रहेगा Roasted Tomato Soup

Webstories.prabhasakshi.com Home