भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। 19 फरवरी से मेगा इवेंट का आगाज हो चुका है। 


वहीं भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ की। जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया। @ BCCI

अब भारत की टक्कर 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इस मुकाबले के लिए फैंस खासे उत्साहित है। 

दोनों ही टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में जबरदस्त जंग देखने को मिली है। जहां टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है। 

भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हमेशा ही छाए रहे हैं। आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन से हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

3.हार्दिक पंड्या- 209 रन

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही जलवा देखने कोमिला है। पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 पारियों में करीब 70 की औसत से 209 रन बनाए हैं।

2. विराट कोहली- 678 रन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में रनों का अंबार है। जिसमें उन्होंने 16 पारियों में 52.15 की औसत और 3 शतक व अर्धशतकों के दम पर 678 रन बनाए हैं। 

1. रोहित शर्मा- 873 रन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से फॉर्म में आते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 से 2023 तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 19 पारियों में 873 रन बनाए हैं। 

Rohit Sharma के टेस्ट में कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी, डालें एक नजर

IPL में सबसे तेज 5000 रन, अजिंक्य रहाणे ने दिग्गजों को पछाड़ा

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप कप्तान, जानें कौन है नंबर-1

Webstories.prabhasakshi.com Home