कैलिफोर्निया में जंगल की आग में जले 21 सेलेब्स के घर

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में भीषण आग लगी है

हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है

हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ दूर ये आग लगी

जंगल की आग अल्टाडेना के ईटन कैन्यन तक फैली है

आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है जिसमें काफी वक्त लग सकता है

कैलिफॉर्निया में ज्यादा तापमान के कारण पेड़- पौधे शुष्क हैं जिससे आग फैलना आसान है

लांस ऐंजिलिस और इसके उपनगरों में लगी आग हर मिनट फुटबॉल के 5 मैदान जितनी जगह जला रही है

रूसी तेल खरीद को लेकर Peter Navarro ने फिर भारत पर साधा निशाना

America में सितंबर में क्यों मनाया जाता है Labor Day?

प्रधानमंत्री Narendra Modi की जापान यात्रा, टोक्यो में क्या हो रहा है?

Webstories.prabhasakshi.com Home