Japan के 14 बच्चे भारत की इस मिर्च से बने चिप्स खाकर पहुंचे अस्पताल

जापान में भारत की सबसे तीखी मिर्च भूत झोलकिया से बने चिप्स खाना बच्चों के लिए भारी पड़ गया

इन चिप्स को खाने के बाद 14 छात्र बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा

जापान की स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ये चिप्स मसालेदार थे, जो 30 छात्रों ने खाए थे

बता दें कि चिप्स पर चेतावनी भी दी होती है इसे 18 वर्ष से कम उम्र के लोग नहीं खा सकते

चिप्स खाते ही छात्रों के मुंह में दर्द होने लगा और मतली होने लगी

स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया

चिप्स बनाने वाली कंपनी इसोयामा कॉर्प ने घटना के बाद 18 वर्ष से अधिक द्वारा इसका सेवन करने की चेतावनी दोहराई है

देशभर में लोगों ने देखा Blood Moon, कई जगह बादल बने किरकिरी

जल्द ही WhatsApp पर ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कर पाएंगे लोग

अब भारत में लैपटॉप बनाएगी Samsung

Webstories.prabhasakshi.com Home