टीएमसी से 11 महिला सांसद पहुंची संसद तक

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने वो कारनामा कर दिया है जो देश की अन्य कोई पार्टी नहीं कर सकी

तृणमूल कांग्रेस से कुल 11 महिला सांसद संसद में पहुंची है, जो किसी पार्टी की ओर से सबसे अधिक महिला प्रतिनिधि है

ये महिलाएं डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एक्टर, इंवेस्टमेंट बैंकर और राजनीतिज्ञ भी है

वहीं कुल 29 महिला सांसद संसद में है, जिनमें से 11 सांसद तृणमूल कांग्रेस की है

टीएमसी से 1998 में दो महिला सांसद संसद पहुंची थी, जिनकी संख्या 2014 में 12 और 2024 में 11 हो गई है

इस चुनाव में तृणमूल ने 2019 में अपना वोट शेयर 43.7% से बढ़ाकर 45.7% कर लिया है

भाजपा का वोट शेयर 40.6% से घटकर 38.7% और कांग्रेस-वाम मोर्चा (एलएफ) गठबंधन दोनों का 13.2% से घटकर 10.3% हो गया है

Prashant Kishor का बिहार सरकार पर वार, बोले- शराबबंदी केवल सरकारी फाइलों में लागू है

फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ CM Stalin ने किया लंच, प्रयासों के लिए जताया आभार

Mayawati का ऐलान - महाराष्ट्र, झारखंड और उप्र उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

Webstories.prabhasakshi.com Home