Los Angeles के जंगलों की आग से अब तक 10 लोगों की मौत

अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग के कारण 10 लोगों की मौत हुई

इस आग की चपेट में आकर 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हुई

कुल 34 हजार एकड़ जमीन इस आग की चपेट में आ चुकी है

कैनेथ में बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई आग तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंची

इस आग के कारण लगभग 1.8 लाख लोगों के विस्‍थापित होने का खतरा है 

इस आग को कैलिफॉर्निया के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा कहा गया है

आग के कारण शहर में सांस लेना आम लोगों के लिए दुभर हो गया है और हवा खराब हुई है

होने वाली है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, तैयार हो रहा शेड्यूल

कैलिफोर्निया में जंगल की आग में जले 21 सेलेब्स के घर

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने जारी किया अमेरिका का नया नक्शा

Webstories.prabhasakshi.com Home