भारत में घर किराए पर लेने के लिए 10 सबसे महंगे शहर

मुंबई में घर का किराया बहुत अधिक है, जो भारत की वित्तीय राजधानी होने के उसके दर्जे को दर्शाता है

दिल्ली में किराये की लागत बहुत अधिक है, खासकर दक्षिण दिल्ली और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में

कोलकाता में किराये में इजाफा हुआ है, खासतौर से साल्ट लेक और बल्लीगंज जैसी जगहों पर

तकनीकी उद्योग के लिए फेमस बेंगलुरू, व्हाइटफील्ड और कोरमंगला में भी किराया काफी अधिक होता है

पुणे, कोरेगांव पार्क और विमान नगर जैसे इलाकों में भी घर किराए पर लेना महंगा सौदा हो गया है

चेन्नई के अड्यार और वेलाचेरी महंगे इलाके हैं जहां किराया आसमान पर छू रहा है

हैदराबाद के एचआईटीईसी सिटी और गाचीबोवली जैसे इलाकों में भी घर का किराया बेहद अधिक है

अहमदाबाद के सैटेलाइट और प्रहलाद नगर जैसे क्षेत्रों में किराये की कीमतें काफी अधिक हैं

जयपुर के सी-स्कीम और मालवीय नगर भी ऐसे इलाके हैं जहां घरों का किराया चुकाने के लिए जेब अधिक खाली करनी पड़ेगी

सूरत के अडाजण और पिपलोद इलाकों में भी किराए पर घर लेना महंगा हो गया है

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home