बिना कहे प्यार जताने के 10 जादुई तरीके

पैरों की मालिश से सुकून और निस्वार्थ प्यार जताएं

मोमबत्तियां जलाकर और रोशनी धीमी करके जादुई माहौल बनाएं

कमरे में खुशबूदार फूल रखकर उसके मूड को बेहतर बनाएं

तकिये पर उसकी पसंदीदा चीज का मीठा सरप्राइज छोड़ें

उसे फिल्म चुनने दें और रिमोट उसके पास छोड़कर साथ में रहें

उसके सपनों पर ध्यान से बात करें, जो सम्मान दिखाता है

आईने पर कोई प्यारा संदेश छोड़कर उसका पूरा दिन बदल दें

'आज मैं सब संभाल लूंगा' कहकर शाम के काम अपने ऊपर लें

अलार्म बंद करके, उसे देर तक सोने और आरामदायक सुबह का तोहफा दें

वह चीज उपहार दें जिस पर उसकी नजर है, यह दिखाता है कि आप याद रखते हैं

दिवाली की सफाई ऐसे करेंगे तो बर्बाद नहीं होगा पानी

Karwa Chauth के सुंदर दिखने के लिए फॉलो करें ये Skin Care

बच्चों के टिफिन के लिए झटपट बनाएं ये पनीर रोल

Webstories.prabhasakshi.com Home