बंगाल में Amit Shah बोले- BJP की 30 सीटें आते ही, TMC खंड-खंड हो जाएगी

पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा की 30 सीटें आते ही, ये TMC खंड-खंड हो जाएगी।

राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी की सारी योजनाएं ममता बनर्जी रोक कर बैठी हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत बिहार में 87 लाख पक्के घर बनें, जबकि बंगाल में सिर्फ 38 लाख घर बन पाए।

शाह ने कहा कि बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। घुसपैठ का मुद्दा न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

गृहमंत्री ने बताया कि बंगाल में लगातार जनसांख्यिकी बदली जा रही है। ममता दीदी अपने वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगा रही हैं। यहां हुए पंचायत के चुनाव में 200 से ज्यादा लोग मारे गए।

उन्होंने कहा कि 5 चरण के चुनाव में ममता के गुंडे किसी का बाल भी बांका नहीं कर पाए। बंगाल में राजनीतिक हिंसा ने यहां के लोकतंत्र को कमजोर कर दिया है।

शाह ने कहा वे यहां कहकर जा रहे हैं कि ममता दीदी शुभेंदु पर जितना अत्याचार करेगी, भाजपा शुभेंदु जी को उतना ही बड़ा आदमी बनाएगी। घुसपैठिये ममता दीदी का वोट बैंक हैं।

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Webstories.prabhasakshi.com Home