ICC टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने ठोके सबसे ज्यादा शतक, देखें लिस्ट
रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल आठ शतक लगाए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 7 जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक ठोका। रोहित आईसीसी टूर्नामेंट में ना सिर्फ भारत की ओर से बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले प्लेयर हैं।
क्रिस गेल
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईसीसी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए सात सेंचुरी जमाई हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉपी में तीन जबकि वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में दो-दो शतक शतक बनाए।
कुमार संगाकारा
आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शतक 6 कुमार संगाकारा ने ठोके हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप में पांच और चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक मारा है।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने लगाए हैं। दोनों ने 6-6 बार पर ये कमाल किया। वॉर्नर ने सबी शतक वनडे वर्ल्ड कप में मारे हैं। वहीं पोंटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप में 5 और चैंपियंस ट्रॉफी में एक सेंचुरी बनाई।
सईद अनवर
सईद अनवर ने पाकिस्तान की ओर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पांच सेंचुरी जड़ी हैं। पूर्व बल्लेबाज ने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार सैकड़ा बनाया। @ICC
हर्शल गिब्स
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिस्ब ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच शतक लगाए। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दो और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन सेंचुरी मारीं।
रचिन रविंद्र
युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा चार शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक ठोका है।
जो रूट
धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड के लिए आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा चार सेंचुरी जमाई हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार सैकड़ा बनाया।