Border-Gavaskar Trophy 2025: कोहली या स्मिथ- शतकों की रेस में कौन बनेगा बादशाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है। जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की ये सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा।


इस सीरीज में टीम इंडिया को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी, जो खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। 


वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें भी अपने सबसे अहम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर टिकी होंगी, जो खुद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। 

संयोग से इन दोनों दिग्गजों के बीच भी नंबर-1 बनने की एक खास रेस होगी, जिसका फैसला इन 5 टेस्ट मैच में हो सकता है। 


असल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्क्वॉड में कोहली और स्मिथ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। 


दोनों बल्लेबाजों के नाम BGT में 8-8 शतक हैं, जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज 1 से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है। अब देखना ये है कि स्मिथ और कोहली में से कौन आगे निकलेगा?

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home