T20 Asia Cup के इतिहास के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। जहां भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराकर बेहतरीन जीत हासिल की। इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके।
बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप में भारत के पहले मैच में यूएई के खिलाफ कह बनकर टूटे। 15 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 खेल रहे कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
इसके साथ ही यूएई के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने एशिया कप टी20 इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप टी20 के इतिहास में किसी मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है। उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
कुलदीप यादव
भारत के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 सितंबर 2025 को एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैच में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। ये टी20 कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
शादाब खान
टी20 एशिया कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में पाकिस्तान के शादाब खान तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2022 में हांगकांग के खिलाफ मैच में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2016 में हांगकांग के खिलाफ मैच में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।
लसिथ मलिंगा
इसके साथ ही श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने भी 2016 में 26 रन देकर 4विकेट हासिल किए थे। इस तरह वह भी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर हैं।