टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, कोहली टॉप पर
विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 में तो उनकी बादशाहत है ही, टेस्ट में भी वह अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाज रहे।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय हैं। देखें टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक किसने नाम है?
विराट कोहली
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक जड़े।
कोहली की पारी 254 रन नॉट आउट रही है। कोहली के नाम 123 मैच की 210 पारियों में 9230 रन हैं। इसमें उनके 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं।
वीरेंद्र सहवाग
पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक जड़े हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 319 रन है। सहवाग ने 103 टेस्ट खेले जिनकी 178 पारियों में 8503 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर
सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी टेस्ट में 6 दोहरे शतक जड़े हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 248 रन नाबाद है। सचिन ने 200 टेस्ट खेले जिसकी 329 पारियों में कुल 15921 रन बनाए।
राहुल द्रविड़
वहीं राहुल द्रविड़ टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 दोहरे शतक लगाए हैं और व्यक्तिगत स्कोर 270 रन रहा है।
सुनील गावस्कर
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 4 दोहरे शतक जड़े हैं। उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच की 214 पारियों में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं।