इन 3 महिला क्रिकेट टीमों ने वनडे में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रनों का आंकड़ा छुआ। जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम 400 का आंकड़ा पार करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है।
टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 435 रन बनाए। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के शतक के अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने 59 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया ने भले ही पहली बार 400 का आंकड़ा छुआ हो लेकिन भारत से पहले भी कुछ टीमों ने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया
साल 1997 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेनमार्क के खिलाफ 3 विकेट खोकर 412 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया से पहले साल 1997 में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट खोकर 455 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 1 बार नहीं बल्कि चार बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया।
अब तक सिर्फ तीन महिला टीमों ने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इनमें न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 4 बार ये कारनामा किया है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 1-1 बार।
Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया के ये बल्लेबाज रणजी ट्ऱॉफी में हुए फेल
ICC Champions Trophy में किस टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर?
Champions Trophy के इतिहास के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट