Champions Trophy के इतिहास में किसने खेली सबसे बड़ी पारी, देखें लिस्ट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले महीने 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

वहीं टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में दो भारतीय खिलाड़ी भी हैं। 

नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर नाथन एस्टल के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। एस्टल ने 2004 में द ओवल में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 117 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए थे। 

एंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट एंडी फ्लावर चैंपियंस ट्रॉफी में 164 गेंदों में 145 रन की पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 2003 में ये कारनामा कोलंबो में भारत के खिलाफ अंजाम दिया था। 

सौरव गांगुली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। उन्होंने साल 2020 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए थे। 

सचिन तेंदुलकर

वहीं सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 128 गेंदों में 141 रन की पारी खेली थी। सचिन ने ये कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। 

ग्रीम स्मिथ

पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ ने 2009 में सेंचुरियन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 134 गेंदों में 141 रन जुटाए थे।

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

Test Cricket में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home