Champions Trophy 2025: भारत के ये गेंदबाज इंजरी का कर रहे सामना
वहीं ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। इसमें कुल 8 टीमें खेलेंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा।
वहीं इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी 50 ओवर आईसीसी टूर्नामेंट खेला था, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी।
अब चैंपियंस ट्रॉफी से भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के एक या दो नहीं बल्कि चार गेंदबाज इंजरी का सामना कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। इसके बाद 2024 की शुरुआत में शमी ने एड़ी की इंजरी करवाई थी और अब तक वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह
हाल ही में खेली गई बीजीटी 2024-25 के आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को बैक स्पाज्म हुआ था, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। बुमराह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया, जिससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पर संकट मंडराता हुआ दिख रहा है।
कुलदीप यादव
कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के जरिए खेला था। इसी सीरीज के बीच बीसीसीआई की तरफ से कुलदीप की ग्रोइन इंजरी पर अपडेट दिया गया था। जिसके बाद वह जर्मनी में सर्जरी करवाने गए थे।
मयंक यादव
अपनी रफ्तार से सबको हैरान करने वाले मंयक यादव ने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी वही मैच उनका डेब्यू मैच भी था। इसी सीरीज के बाद मयंक चोटिल हो गए थे उन्होंने अब तक वापसी नहीं की है।