Test Cricket में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 के दौरान दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है।
इस दौरान जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है वहीं, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में वियान मुल्डर ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका के मुल्डर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है। भारत के पूर्व दिग्गज ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तीसरा शतक ठोका था। इस दौरान उन्होंने 319 रन की पारी खेली थी।
वियान मुल्डर
वहीं साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का कमाल किया है। मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 334 गेंदों में नाबाद 367 रन बनाए।
हैरी ब्रूक
मुल्डर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पछाड़ा है। ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्डर टेस्ट में 310 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था। उन्होंने 322 गेंदों में 317 रनों की पारी खेली थी।
वैली हैमंड
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज वैली हैमंड ने 355 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी जमाने का कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने 1933 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 318 गेंदों में नाबाद 336 रन जोड़े थे।
मैथ्यू हेडेन
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन हैं। उन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के सामने 362 गेंदों में तिहरा शतक ठोका था। हेडेन ने 437 गेंदों में 380 रन जुटाए थे।