T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा फिसड्डी हैं। वह अब भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेलते।
बाबर आजम
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम दर्ज है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने 85 टी20 मैचों में टीम की अगुवाई की। जिसकी 78 पारियों में 2642 रन बनाए। उनका औसत 37.74 का रहा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर यूएई में जारी टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 76 मैचों में 2236 रन बटोरे हैं। उनका औसत 32.41 का है। फिंच इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 70 पारियों में 33.64 की औसत से 2153 न जुटाए हैं। उन्होंने 75 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की बागडोर संभाली।
मुहम्मद वसीम
संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम अब तक 58 टी20 मैचों में 2008 रन बना चुके हैं। जिसमें 37.19 का औसत है। वह फिलहाल एशिया कप में यूएई टीम की कमान संभाले हुए हैं।
रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर हैं। उन्होंने 62 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसकी 42 पारियों में 1905 रन बनाए। उनका औसत 34.02 का रहा।