साल 2025 में टीम इंडिया का ऐसा होगा पूरा शेड्यूल, खेलेगी इतने मैच
IND vs ENG Series
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज 12 फरवरी को खत्म होगी।
Champions Trophy 2025
इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएगी। जहां उसका पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होगा।
This browser does not support the video element.
IPL 2025
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज मार्च में होगा। जिसमें भारतीय सहित दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल मई तक चलेगा।
WTC Final
आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेता है तो उसे जून में इंग्लैंड रवाना होगा जहां डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 से 15 जून के बीच लंदन में खेलना है।
इंग्लैंड दौरा
जून से लेकर अगस्त तक भारत का इंग्लैंड दौरा है, जहां भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जूलाई से 5 अगस्त तक खेला जाएगा।
वहीं इसके बाद टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश जाएगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज
अक्टूबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज भारतीय धरती पर खेली जाएगी।
एशिया कप टी20
वहीं अक्टूबर-नवंबर में एशिया कप टी20 सीरीज का आयोजन भारत में होगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा
वहीं इसके बाद भारतीय टीम नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वह भारतीय टीम साल 2025 में ही दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।