Sanju Samson हैं करोड़ों के मालिक, जानें रॉयल्स के कप्तान की Net Worth

राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार को फाइनल का टिकट कटाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

IPL के इस सीजन में रॉयल्स की टीम शानदार लय में दिखी। उसने एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को हराया था। 

राजस्थान रॉयल्स की कामयाबी का श्रेय संजू सैमसन को जाता है। जिन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्किन कप्तानी से कमाल किया है। 

संजू सैमसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कमाल न किया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता और कमाई दोनों ही काफी ज्यादा है। 

संजू सैमसन की कुल नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी 82 करोड़ रुपये है। इसके अलावा संजू ऐड्स से भी कमाई करते हैं। 


संजू सैमसन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड में है। इसके लिए उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं। 

सैमसन की आय का बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है। मौजूदा सीजन में वह राजस्थान के कप्तान हैं। उन्हें एक सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। 


संजू सैमसन ने आईपीएल में 2012 में डेब्यू किया था। पहले सीजन में केकेआर के लिए खेलने के लिए उन्हें 8 लाख रुपये दिए गए थे। 

इसके अलावा वह इस समय MRF Tyres, ASICS, Myntra, Koohbuua, Red Bull जैसे कई ब्रांड्रस को एंडोर्स करते हैं। 

वहीं प्रोपर्टीज के मामले में भी सैमसन काफी अमीर है। उन्होंने केरल में विजहिनजम में अपने परिवार के लिए 4 करोड़ का आलीशान घर बनाया है। 


साथ ही संजू सैमसन को कई गाड़ियों का शौक है। उनके पास ऑडी A6, BMW 5 सीरीज जैसी कई कीमती गाड़ियां हैं। 

Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड

Happy Birthday Shami: जानें मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home