IPL में इस मामले में सबसे आगे हैं विराट कोहली

आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 

कोहली के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 

विराट कोहली ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 54 गेंद पर 73 रन बनाए। कोहली ने 7 चौके तो एक छक्का जड़ा। 

वहीं इस पारी के साथ विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट का आईपीएल में 50+ स्कोर 67 हो गया है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। 


वहीं इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर के अलावा कोहली ने शिखर धवन को भी पछाड़ा है। जिन्होंने 222 मैच में 53 बार 50+ स्कोर बनाने में सफलता हासिल की थी। 

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अबतक 264 मैच में कुल 46 बार 50+ स्कोर बनाने में सफलता हासिल की है। 

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल में अब तक 138 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 43 बार 50+ स्कोर बनाने में सफलता हासिल की है। 

Rohit Sharma के टेस्ट में कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी, डालें एक नजर

IPL में सबसे तेज 5000 रन, अजिंक्य रहाणे ने दिग्गजों को पछाड़ा

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप कप्तान, जानें कौन है नंबर-1

Webstories.prabhasakshi.com Home