IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने जैक्स कैलिस के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की। 

जडेजा ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 10 ओवर में महज 30 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया।

उन्होंने विकेटकीपर टॉम लैथम (30 गेंदों में 14 रन) को एलबीडब्ल्यू किया। जडेजा ने एक शिकार करते ही जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। 

अब रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉपी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में टूर्नामेंट में 15 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं। 

जडेजा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर ग्लेन मैक्ग्राथ और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में 21-21 विकेट अपने नाम किए। 

वहीं,साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कैलिस लिस्ट में छठे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 से 2009 तक 17 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेल झटकने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर काइल मिल्स के नाम है। मिल्स ने 15 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए। 

फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा (25) दूसरे, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (24 विकेट) तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली (22) चौथे स्थान पर हैं।

टॉप-10 में रविंद्र जडेजा टीम इंडिया एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मैच खेलने के बाद 15 विकेट चटकाए।

जानें क्या है युजवेंद्र चहल और Rj महवश के Kissing वीडियो का सच?

Rohit Sharma ने 18 साल में पहली बार किया ऐसा कारनामा

36 की उम्र के बाद आईसीसी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home