R Ashwin Net Worth: आर अश्विन करते हैं तगड़ी कमाई, 100 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ

लोकप्रिय भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज 18 दिसंबर को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। 

तमिलनाड्डु के इस चैंपियन ने टीम इंडिया के लिए लंबेय समय तक क्रिकेट खेला है और देश में अनिल कुंबले के बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ करीब 132 करोड़ रुपये है। उनकी अकूत दौलत में सबसे ज्यादा योगदान क्रिकेट करियर का है। 

इनमें इंटरनेशनल और नेशनल मैच के साथ-साथ आईपीएल से मिलने वाली इनकम शामिल है। इसके अलावा अश्विन के पास कई बड़े ब्रैंड्स की विज्ञापन डील भी हैं जिनके उन्हें तगड़ी कमाई होती है। 

साल 2022-23 में BCCI ने अश्विन को ग्रेड A वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा था। इस कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 5 करोड़ रुपये सालना सैलरी मिलती थी। 

आर अश्विन के आईपीएल सफर की शुरुआत 2008 में हुई लेकिन साल 2010 में अपनी कैरम बॉल से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद उन्हें राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने खरीद लिया। 

अश्विन को 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा और वह टीम के कप्तान बने। साल 2024 में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में लिया। 

अब 2025 में होने वाले आईपीएल सीजन के लिए उन्हें एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। उनके लिए चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। 

जानकारी के मुताबिक सफल क्रिकेट करियर और कमाई के चलते ही अश्विन ने साल 2021 में चेन्नई सुपर में एक आलीशन बंगला खरीदा था। 

अश्विन को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास 6 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक रॉल्य-रॉयस कार है। इसके अलावा 93 लाख रुपये वाली Audi Q7 भी उनके कार कलेक्शन में शामिल है। 

मैदान में हिट रहने वाले आर अश्विन ने मैदान के बाहर भी अपना जलवा कायम रखा और यही वजह है कि ब्रैंड एंडोर्समेंट से उनकी खूब इनकम हुई। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक विज्ञापन के लिए करीब 4.5 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह नई नामी कंपनियों जैस Zoomcar, Moov, Myntra, Manna health, Bombay shaving company, airstocrat Bags, colgate, coca-cola और Oppo शामिल हैं। 

Asia Cup 2025: संजू सैमसन के निशाने पर एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

टी20 में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home