T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। 


चार मैचों की टी20 सीरीज में जहां भारत ने तीन तो साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबला जीता। तो इस दौरान भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। 

शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका टीम को 135 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 3-1 अपने नाम की। 


इस दौरान तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। तिलक वर्मा ने इस दौरान ने 120 रन जबकि संजू ने 109 रन बनाए।

वहीं एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार हैं। 


युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने SA के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में 280 रन बनाए। 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच में 231 रन जड़े थे। फिलहाल वो टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 


भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 224 रन जुटाए थे। 

वहीं टीम इंडिया के एक और युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ चौथे स्थान पर हैं। जिन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 223 रन बटोरे थे, इसमें एक शतक भी शामिल हैं। 

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरजी में 216 रन बनाए। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो ये खिलाड़ी

KL Rahul की आईपीएल में अब तक की बेहतरीन पारियां

आईपीएल 2025 में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं ताबड़तोड़ सिक्स, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home