WTC इतिहास में सबसे ज्यादा 5 विकेट-हॉल वाले गेंदबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगाज के बाद से अब तक सबसे ज्यादा बार 5 विकेट-हॉल वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया का जलवा है।
टॉप-5 में उसके 2 तेज गेंदबाज हैं लेकिन इस लिस्ट के सिरमौर तो वन एंड वनली जसप्रीत बुमराह हैं। जिससे अंदाजा लग जाएगा कि क्यों बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं।
जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज 2019 के एशेज से हुआ था। WTC इतिहास में सबसे ज्यादा बार किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज की बात करें तो जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर हैं।
वहीं बुमराह ने सिर्फ 68 पारियों में 11 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। टॉप 5 की लिस्ट पर गौर करेंगे तब पता चलेगा कि यूं ही बुमराह को दुनिया को सबसे खतरनाक गेंदबाज नहीं माना जाता।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट-हॉल का कमाल करने वाले तेज गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी इतिहास में अब तक 92 पारियों में 10 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी इतिहास में अब तक 61 पारियों में 8 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी इतिहास में अब तक 7 बारि पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के टिम साउदी तेज गेंदबाजों की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी शुरू होने से लेकर अब तक टेस्ट की किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल 6 बार किया है।