मनु भाकर इस खिलाड़ी के साथ बिताना चाहती है पूरा दिन


पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर के भले ही कई फैंस हों। लेकिन मनु भाकर एक स्पोर्ट्स पर्सन की फैन हैं। 


दरअसल, मनु ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह 753 करोड़ के मालिक और एक स्पोर्ट्स पर्सन के साथ दिन बिताना चाहती हैं। 


मनु भाकर ने अपनी इस इच्छा के बारे में तब बताया जब उनसे सवाल हुआ कि वह किस स्पोर्ट्स पर्सन के साथ दिन बिताना चाहेंगी?

पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट ने स्प्रिन्टर उसैन बोल्ट का नाम लेते हुए कहा कि वह उनके साथ दिन बिताना चाहेंगी। 

मनु ने कहा कि वह जमैकन स्प्रिन्टर के साथ पूरा दिन बिताना चाहेंगी। बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट् के अनसुार बोल्ट की नेटवर्थ 753 करोड़ रुपये है। 

इसके अलावा मनु ने भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम भी लिया। 

उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात होगी अगर उन्हें सचिन, धोनी या विराट में से किसी के भी साथ एक घंटे भी बिताने का मौका मिलता है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो ये खिलाड़ी

KL Rahul की आईपीएल में अब तक की बेहतरीन पारियां

आईपीएल 2025 में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं ताबड़तोड़ सिक्स, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home